बड़ी खबर : MP में शुरू होगी एडवांस कॉर्निया ट्रांसप्लांट सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

भोपाल। पिछले दिनों MBBS की पढ़ाई हिंदी में शुरू इतिहास बनाने वाले मध्य प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग हो रहे हैं।  खास बात ये है कि इन प्रयोगों में मेडिकल स्टूडेंट्स और मरीज दोनों के लाभ को ध्यान में रखा जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक नई घोषणा की है।

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज पत्रकारों से बात करते हुए खुलासा किया कि प्रदेश में जल्दी ही एडवांस कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हमीदिया अस्पताल से होगी।

उन्होंने कहा कि जब हम मेडिकल कॉलेज में कोई नई शुरुआत करते हैं तो उसके दो फायदे होते हैं।  एक स्टूडेंट्स को नई विधा सीखने का मौका मिलता है दूसरा वे गरीब जो सरकारी अस्पतालों में इलाज कराते हैं उन्हें बेहतर इलाज की सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि कॉर्निया ट्रांसप्लांट का लाभ उन्हें मिलेगा जिनकी आंख की रौशनी नहीं है।

Leave a Reply