भोपाल : मध्य प्रदेश में शासकीय योजना के लाभार्थियों को दिसंबर में बड़ा लाभ मिलेगा। 81 लाख पात्र हितग्राहियों को संभागीय सम्मेलन और वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्वीकृति पत्र या आदेश पत्र दिए जाएंगे। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। संभागीय सम्मेलन में क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले पंचायत और वार्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सीएम शिवराज होंगे मुख्य अतिथि
17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया गया था। इसमें 81 लाख हितग्राहियों को चिन्हित किया गया था। अब इन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है। यह सम्मेलन सीएम शिवराज की अध्यक्षता में होना है।
इस कार्यक्रम में राज्य शासन के विभिन्न शासकीय योजना जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, अन्नपूर्णा, कन्या अभिभावक पेंशन सहित किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, वृद्धा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, सीएम किसान कल्याण, शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेता, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति, लाडली लक्ष्मी, किसान क्रेडिट कार्ड और आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ दिया जाना है।
इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। सभी जिले से दो हजार पांच हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र या आदेश दिए जाएंगे। इतना ही नहीं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कलेक्टर, जिला पंचायत, संभाग आयुक्त, नगरीय निकाय के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत और निकाय वार्ड में होने वाले कार्यक्रम कर उसकी स्वीकृति पत्र दी जाए।