भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव पर एक बार फिर से बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में चुनाव 27 सितंबर को होंगे। इन जिलों में अभी चुनाव नहीं हुए थे। ऐसा संबंधित निकायों का कार्यकाल पूरा नहीं होना था। राज्य निर्वाचन आयोग ने 46 नगरीय निकाय चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता केवल संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र तक सीमित रहेगी। इस चुनाव में 814 वार्डों में चुनाव होगा। इनमें कुल 1212 मतदान केन्द्र हैं। कुल मतदाता 8 लाख 42 हजार 515 हैं।
इस प्रकार है चुनाव कार्यक्रम
>> 5 सितंबर से फार्म भरे जाएंगे। इसी दिन निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सीटों के आरक्षण की सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची भी प्रकाशित की जाएगी।
>> नामांकन फार्म 5 से 12 सिंतबर तक दाखिल कर सकेंगे।
>> नामांकन फार्म की जांच 13 सितंबर को होगी।
>> फार्म वापसी 15 सितंबर तक होगी।
>> 15 सितंबर को नाम वापसी के बाद बचे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
>> 27 सितंबर को मतदान होगा।
>> 30 सितंबर को मतगणना के साथ ही चुनाव परिणामों की घोषणा होगी।