बिहार लाठीचार्ज : ‘BJP कार्यकर्ता की मौत की जिम्मेदार, बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार’, नित्यानंद राय बोले- विजय सिंह की आहुति को बेकार नहीं जाने देंगे…

पटना : बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शिक्षकों की नियुक्ति के मामले को लेकर विधानसभा मार्च किया। मार्च में शामिल बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जैसे ही राजधानी पटना के डाक बंगला के पास पहुंचे, पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बताया जा रलहा है कि विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं। इस दौरान कई सांसदों, विधायकों को चोट लगी है। लाठीचार्ज में घायल एक बीजेपी नेता की पीएमसीएच में मौत हो गई। बीजेपी की कार्यकर्ता की मौत पर पार्टी के तमाम नेता काफी गुस्से में हैं। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी दुख की घड़ी में है। हमारे एक कार्यकर्ता की मौत हुई है। हमने एक बहुत साहसी कार्यकर्ता को खोया है।

दरअसल, बिहार बीजेपी के नेता कई मुद्दों को लेकर गुरुवार को विधानसभा मार्च किया। प्रदेश भर से आए बीजेपी कार्यकर्ता इस मार्च में शामिल थे। बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता जैसे ही डाक बंगला के समीप पहुंचे, पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में घायल हुए एक बीजेपी नेता की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के महामंत्री विजय कुमार सिंह के रूप में की गई।

पीएमसीएच पहुंचे नित्यानंद राय

बीजेपी कार्यकर्ता की मौत की खबर सुनते ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पीएमसीएच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएमसीएच पहुंचे नित्यानंद राय ने कहा कि हमने साहसी कार्यकर्ता विजय सिंह को खोया है। जहानाबाद के महामंत्री थे विजय सिंह। बिहार के लोग देख रहे हैं। जनता की आवाज उठाने पर यह सरकार कैसे हत्या कर देती है। उन्होंने कहा कि सांसद, मंत्री से लेकर मंडल अध्यक्ष और आम कार्यकर्ताओं तक पर इस सरकार ने लाठी भांजी है। युवाओं, महिलाओं, किसानों के अधिकारों के लिए बिहार की बर्बर नीतीश-तेजस्वी सरकार के खिलाफ संघर्ष करते हुए भाजपा के महामंत्री, जहानाबाद विजय सिंह ने अपनी आहुति दे दी। विजय सिंह की इस आहुति को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा।

Leave a Reply