भोपाल। बिलाबाॅन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल मामले में जल्द ही आरोपियों को सजा मिलेगी, दरअसल सरकार ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए कड़ी और तुंरत कार्रवाई के निर्देश दिए थे, सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि दोनों मामलों में चालान पेश हो गया है और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाएगा जिससे जल्द से जल्द आरोपियों को सजा मिल सके।
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में नीलबड़ स्थित बिलाबाॅन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल में सनसनीखेज मामला सामने आया था, यहाँ नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची से स्कूल बस ड्राइवर ने छेड़छाड़ की थी। ड्राइवर कई दिनों से बच्ची से अश्लील हरकते कर रहा था, लेकिन परिजन इस घटना से अंजान थे, हालांकि बच्ची ने घर में अपने पिता से प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की बात बताई थी लेकिन माता पिता ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया, फिर अचानक एक दिन जब बच्ची स्कूल से लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे, उसने स्कूल ड्रेस की बजाए दूसरे कपड़े पहन रखे थे, बच्ची से जब कपड़े चेंज करने की बात पूछी गई तो उसने बताया कि ड्राइवर ने उसके कपड़े बदले और उसे बुरी तरह छुआ, यह सुनकर माँ हैरान रह गई जब उन्होंने बच्ची को चेक किया तो उसके प्राइवेट पार्ट्स पर खरोंच के निशान भी नजर आए। इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़े तेवर दिखाते हुए आरोपी सहित स्कूल प्रबंधन पर भी कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे।