कटनी : चुनावी साल में बीजेपी को एमपी में एक और बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेता पप्पू उर्फ संदीप बाजपेई ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। एमपी बीजेपी को यह झटका अमित शाह के दौरे के दौरान लगा है। यह झटका सिर्फ बीजेपी नहीं, विधायक संजय पाठक के लिए भी। संदीप बाजपेई को विधायक संजय पाठक के करीबी थे। वह विजयराघवगढ़ में बीजेपी विधायक के व्यवसाई मित्रों में शुमार थे।

वहीं, लंबे वक्त से दोनों के बीच चल रहे मन मुटाव के चलते वो पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, तरुण भनोट सहित दिग्विजय सिंह से नजदीकियां बढ़ी थीं। मंगलवार को उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
दरअसल, कांग्रेस की सदस्यता के लिए पप्पू बाजपेई अपने सैकड़ों समर्थकों को लेकर भोपाल पहुंचे थे। वह 50 गाड़ियों के काफिले में सवार होकर भोपाल पहुंचे थे। कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें भोपाल में सदस्यता दिलवाई है।
वहीं, कटनी जिले में बड़े नेताओं की बात करें तो बीजेपी को तीसरा बड़ा झटका लगा है। इसकी शुरुआत पूर्व विधायक कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह से हुई थी। कहा जा रहा है कि एमपी चुनाव से पहले बीजेपी को कई झटके झेलने पड़ सकते हैं। इस वजह से निकाय चुनाव में भी बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा था।