उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता को चुनाव के समय भ्रमित करने का प्रयास करती है। ये 5 पुल कहा बनेंगे, उनकी लंबाई और चौड़ाई कितनी होगी और लागत क्या होगी। बीजेपी विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हवा में हवाई पुल बना रही है धरातल से उसका कोई लेना – देना नही है। 3 साल से विधायक संजय शुक्ला ने अब तक इसे लेकर न तो राज्य और निगम प्रशासन को कोई प्रस्ताव भेजा है ये केवल जनता को भ्रमित कर रहे है और कांग्रेस अपनी हरकतों से बाज आये।
इसके अलावा पानी फ्री और शिक्षा फ्री के कांग्रेस के दावों पर सवाल उठाते हुए विधायक मेंदोला ने कहा प्रदेश के सीएम ने सब व्यवस्था कर रखी और सरकारी स्कूलों में प्रायवेट स्कूलों, इंटरनेशनल स्कूलों से सुविधाएं बेहतर दी जा रही है। वही उन्होंने दावा किया बीजेपी मेयर चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतेगी और कांग्रेसी झूठे वादे न करे साथ ही अपनी आदतों से बाज आ जाये।