बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव के बीच पार्टी नेताओं की बदजुबानी अपने चरम पर पहुंच गई है। अब बीजेपी नेता ने कांग्रेस संरक्षक सोनिया गांधी को विषकन्या बता दिया है। दरअसल बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को जहर उगलने वाला सांप बताया था। जिसके बाद से ही बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस के पर हमलावर दिखे।
ताजा मामला कोप्पल में एक जनसभा का बताया जा रहा है। जहां बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहकर संबोधित किया। हालांकि मोदी के खिलाफ विवादित बयान पर बवाल बढ़ता देख खड़गे ने सफाई दी है। जिसमें कहा गया है कि मेरा बयान बीजेपी की विचारधारा को लेकर था।