भोपाल : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा पहुंचे। यहां बीजेपी उम्मीदवार सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में वोट मांगते हुए उन्होने जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं कांग्रेस पर जमकर हमला भी किया। उन्होने कहा कि 2003 से पहले मिस्टर बंटाधार दिग्वयजय सिंह ने मध्य प्रदेश में कैसे दुरावस्था फैलाई थी। कांग्रेस की नीति थी कि वोट मांगों लेकिन विकास मत करो। इसी के साथ उन्होने कहा कि कमलनाथ सहित अन्य प्रदेशों में भी जहां जहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं, वो असल में कलेक्टर हैं। ये यहां से इकट्ठा कर सब दिल्ली दरबार में अर्पित कर देते हैं।
पीएम मोदी की प्रशंसा
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के राज में जनता को घोटाले मिले। एक तरफ घोटालों की कांग्रेस और दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है। मोदी सरकार में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। ये आज भारत की तस्वीर है। लंबे समय तक कांग्रेस और यूपीए की सरकार ‘महिला आरक्षण बिल’ पर बैठी हुई थी, लेकिन कोई पूछने वाला नहीं था। मोदी जी के नेतृत्व में संसद में ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ दो दिन के अंदर पास हो गया। मोदी जी की इच्छाशक्ति से ये बिल 2 दिन में पास हो गया और महिलाओं को 33% आरक्षण मिल गया। कांग्रेस के राज में जनता को घोटाले मिले। एक तरफ घोटालों की कांग्रेस और दूसरी तरफ मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है। मोदी सरकार में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं, ये आज भारत की तस्वीर है।
कांग्रेस को घेरा, कमलनाथ को बताया कलेक्टर
उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले सरकारें आती थीं और वह सरकारें जनता की सरकारें नहीं होती थीं। वह किसी जाति की, वर्ग की, परिवार की सरकार होती थी। ऐसी सरकारें सिर्फ अपना सोचती थीं, समाज का नहीं सोचती थीं। लेकिन मोदी जी के आने बाद गांव, गरीब, शोषित, पड़ित, दलित, वंचित, युवा, महिला, किसान सभी को ताकत मिली है। पहले जनता की नहीं, जाति-वर्ग और परिवार की सरकार होती थीं जो केवल अपना सोचती थीं। मोदी जी के आने के बाद गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित महिला, युवा और किसानों को ताकत देने का काम किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस घोटालों की सरकार है। उन्होने कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के नाम गिनाते हुए कहा कि वो सब मुख्यमंत्री नहीं कलेक्टर हैं। और जिलाधीश वाले कलेक्ट नहीं, ये इकट्ठा करने वाले यानी कलेक्ट करने वाले लोग हैं। ये यहां से इकट्ठा करते हैं और दिल्ली दरबार में अर्पित कर देते हैं।
बीजेपी को वोट देने की अपील
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम उस पार्टी की संस्कृति से नहीं आते हैं, जो झूठे वादे करके, गुमराह करके, आपको छलावे में डालकर वोट लेते हैं। हम उस पार्टी की संस्कृति से आते हैं, जो पांच साल बाद अपना रिपोर्ट कार्ड देकर बताते हैं कि हमने आपके लिए क्या किया है। इसलिए आप इस बार चुनाव में जाति और क्षेत्र के आधार पर वोट मत दीजिएगा। कौन 5 साल तक आपकी रक्षा करके आपको विकास से जोड़ सकता है, इस आधार पर वोट देना चाहिए। अगले 5 साल आपके हितों की रक्षा कौन कर सकता है, इसके निर्णय की घड़ी है ये चुनाव। उन्होने कहा कि त्यौंथर की जनसभा में उपस्थित जनसमूह बता रहा है कि आपने सिद्धार्थ तिवारी को जिताने का मन बना लिया है। मैं गर्व से कहता हूँ कि आपने लोकसभा और मध्य प्रदेश में कमल खिलाया है तो मोदी जी के नेतृत्व में देश ने मजबूती से आगे बढ़ा है।