भोपाल : मप्र विधानसभा निर्वाचन में नामांकन दाखिल करने के लिए अब केवल एक दिन 30 अक्टूबर का दिन ही रह गया है, इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी और फिर चुनाव मैदान में बचे अधिकारिक उम्मीदवारों के घोषणा निर्वाचन आयोग करेगा, फिर इसके बाद शुरू होगा धुंआधार प्रचार।
भाजपा की रणनीति, पूर्ण बहुमत की सरकार बने
भाजपा इस बार मध्य प्रदेश चुनाव को बहुत गंभीरता से ले रही है, 2018 में मिले झटके से उसने सबक लेते हुये इस बार पार्टी ने पूरी रणनीति तैयार की है और उसके आधार पर भाजपा दावा कर रही है कि वे मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं।
पीएम मोदी सहित 40 वरिष्ठ नेता मप्र में करेंगे प्रचार
आज भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं , ये 40 नेता प्रदेश में प्रचार करेंगे और जनता से पार्टी के पक्ष में मतदान क्यों करना है इसके बारे में बताएँगे।