भोपाल : दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोपों में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी, 156 दिन बाद जेल से रिहाई का आम आदमी पार्टी जश्न मना रही है, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित मनीष सिसोदिया से लेकर आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मिठाई बाँट रहे हैं, वहीं इंडी एलायंस के नेता केजरीवाल की जमानत पर खुशियाँ जाता रहे है और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
केजरीवाल की जमानत पर बोले जीतू पटवारी- न्याय अभी जिन्दा है
इसी क्रम में मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल जी को जमानत मिली तो समझिये न्याय अभी जिन्दा है, जीतू पटवारी के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है और नसीहत दी है कि कांग्रेस और उसके नेता झूठ फैलाना और नकारात्मक राजनीति करना बंद करें।
वीडी का पलटवार, राजनीति के इतिहास में पहली बार जब किसी मुख्यमंत्री पर इतनी पाबंदी लगी
वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जीती पटवारी और उनकी पार्टी सिर्फ झूठ बोलती है और झूठ फैलाती है, उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी जी पहले आप कोर्ट का आदेश पढ़े लें फिर बोले तो ठीक है, कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ना तो ऑफिस जाने की अनुमति दी है न फ़ाइल साइन करने की अनुमति दी है, उन पर कई पाबंदियां लगाई है। ये भारत की राजनीति के इतिहास में पहली बार है जब कोर्ट ने किसी मुख्यमंत्री पर इतनी पाबंदियां लगाई हैं, कोर्ट ने ये भी कहा है कि जब कोर्ट बुलाये तो हाजिर भी होना है इससे साबित होता है कि जो आरोप केजरीवाल पर लगे हैं उसमें न्यायालय ने सत्यता देखी है।