जबलपुर : जबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के दिनेश यादव को करीब 4,85,000 वोट से हरा दिया है। जीत के बाद मतगणना स्थल पहुंचे आशीष दुबे ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि जबलपुर के उन तमाम मतदाताओं की है। जिन्होंने की उन्हें इस काबिल समझा कि मैं सांसद बनूं। आशीष दुबे के साथ मतगणना स्थल पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित भाजपा के सभी विधायक भी मौजूद रहे।
जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया
भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे ने पहले राउंड से ही जो बढ़त बनाई तो फिर यह बढ़त आखिरी राउंड तक जारी रही। हालांकि मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव सुबह से शाम तक मौजूद रहे। जीत के बाद जबलपुर के नए सांसद बने आशीष दुबे ने कहा कि अब मेरा पहला लक्ष्य है कि और कितना ज्यादा जबलपुर का विकास किया जा सके। उन्होंने इस जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद दिया है।
आशीष दुबे के सांसद बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बाटी। भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे ने कहा कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और जनता के आशीर्वाद पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे और जबलपुर विकास को लेकर भविष्य में कार्य करेंगे। वहीं उन्होंने जबलपुर की जनता का धन्यवाद भी दिया है जिन्होंने उन्हें भारी मतों से विजई बनाने के लिए अपना मतदान किया है। वही 400 पार के नारे को ना पाने को लेकर आशीष दुबे ने कहा कि इसका मंथन किया जाएगा।