चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा की केंद्रीय टीम, भोपाल में होगा PM मोदी का मेगा रोड शो…

भोपाल : मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी को देखते हुए भाजपा की केंद्रीय टीम लगातार सक्रिय है। चुनाव की तैयारियों में भी टीम जोरों शोरों से जुटी हुई है। इतना ही नहीं कई केंद्र मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। अभी हाल ही में अमित शाह इंदौर दौरे पर आए थे। उनका मध्यप्रदेश के इंदौर का दौरा बेहद खास रहा है।

अब जानकारी सामने आ रही है कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्र मंत्री द्वारा मध्य प्रदेश का दौरा इन 3 महीनों के अंदर किया जाएगा। बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहले भोपाल में होने वाला शो निरस्त कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर उसे आयोजित करने की तैयारियां की जा रही है। कहा जा रहा है कि भोपाल में पीएम मोदी में का रोड शो करेंगे।

इतना ही नहीं वह ओंकारेश्वर और सागर भी जाएंगे। अगर उनका रोड शो आयोजित किया जाता है तो मध्यप्रदेश में भाजपा के लिए माहौल बनने में मदद मिलेगी। कहा जा रहा है कि 12 अगस्त के दिन पीएम मोदी सागर में संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। उसके बाद वह ओंकारेश्वर में बने आदि शंकराचार्य का लोकार्पण करने के लिए जाएंगे। इसको लेकर केंद्रीय भाजपा टीम द्वारा रूपरेखा बना ली गई है।

Leave a Reply