Boat ने भारत में नए Airdopes 111 ईयरबड्स लॉन्च किए हैं जो चार कलर ऑप्शन में आते हैं। ये इयरबड्स 13mm ड्राइवर्स से लैस हैं जिनमें ब्लूटूथ 5.1 की कनेक्टिविटी भी दी गई है। कंपनी ने इनमें खास IWP टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिससे इयरबड्स चार्जिंग केस से बाहर निकलते ही डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ इनमें 28 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल जाता है। इयरबड्स में टच कंट्रोल और फोन कॉल रिसीव जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।