नई दिल्ली : बॉलीवुड के फेवरेट विलेन आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रुपाली बरुआ से ब्याह रचाया है. आशीष ने रुपाली से गुरुवार को रजिस्टर्ड शादी की है. ये एक्टर की दूसरी शादी है. आशीष अपनी इस शादी के मौके पर कहते हैं, ‘जिंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है. आशीष 11 से ज्यादा भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह सालों से फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं. आशीष और रुपाली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं.
गुरुवार को कोलकाता में हुई इस शादी में उनके परिवार और करीबी मित्र ही शामिल हुए हैं. जानकारी के अनुसार शादी के बाद अब ये जोड़ी दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखेगी. आशीष की दुल्हनिया की बात करें तो वह असम में फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. जानकारी के अनुसार गुवहाटी की रहने वाली रुपाली कोलकाता में एक फैशन स्टोर की मालकिन हैं.
आशीष अपनी इस शादी के मौके पर कहते हैं, ‘जिंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है. हमारी सुबह कोर्ट मैरेज हुई है और शाम को हम एक गेट-टुगेदर रखेंगे.’ वहीं अपनी लव स्टोरी के बारे में मीडिया से बात करते हुए आशीष ने कहा, ‘अरे, वो एक लंबी कहानी है. वो कभी और बताएंगे.’ इस पर रुपाली ने कहा, ‘हम कुछ समय पहले ही मिले थे और हमने अपने रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में फैसला ले लिया. हम दोनों ही चाहते थे कि हमारी शादी बेहद सादगी से हो.’
रुपाली से पहले आशीष ने एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी से शादी की थी. राजोशी प्रसिद्ध एक्ट्रेस, सिंगर और थिएक्टर आर्स्टिस्ट हैं. वहीं आशीष की बात करें तो वह हिंदी सिनेमा समेत 11 भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए हैं. वह तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी भाषाओं की फिल्मों में नजर आ चुके हैं. आशीष विद्यार्थी को ‘बिच्छू’, ‘जिद्दी’, ‘अर्जुन पंडित’, ‘वास्तव’, ‘बादल’ जैसी कई फिल्मों में नेगेटिव रोल में देखा गया है. हाल ही में एक्टर अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में भी नजर आए हैं. पिछले कुछ समय से एक्टर सोशल मीडिया काफी एक्टिव हैं और फूड ब्लॉगिंग भी करते हैं.