उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के भक्तों की आस्था का केंद्र है। आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े राजनेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी यहां बाबा के चरणों में नमन करने के लिए पहुंचते हैं। इसी कड़ी में दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा भी उज्जैन पहुंचे और महाकाल मंदिर में पूजन अर्चन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।
महाकाल पहुंचे आशुतोष राणा
महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एक्टर ने गर्भ गृह में भगवान का पूजन अभिषेक किया इसके बाद वह नंदीहाल में बैठकर ध्यान मग्न नजर आए। मंदिर समिति की ओर से सम्मान स्वरूप अभिनेता को प्रसाद और दुपट्टा भेंट किया गया है। इसके पहले अभिनेता जनवरी में महाकाल दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।
शिवरात्रि के बाद मंदिर में भीड़ कम हो गई है ऐसे में आशुतोष राणा उज्जैन पहुंचे और बाबा का पंचामृत पूजन अभिषेक करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद वह मंदिर परिसर में मौजूद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और श्री गणेश का आशीर्वाद लेकर हाथों में यहां बांधे जाने वाला रक्षा सूत्र भी बंधवाया। इसके बाद मंदिर समिति ने उनका सम्मान किया फिर वह श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े में पहुंचे और महंत विनीत गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया।
मंदिर में दर्शन करने के बाद एक्टर ने मीडिया से भी चर्चा की और कहा कि मैं बाबा महाकाल का अनन्य भक्त हूं और जब भी मुझे मौका मिलता है मैं यहां दर्शन करने के लिए पहुंच जाता हूं। आज मैं इस संसार में जीवन देने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए आया हूं।
1 महीने पहले 11 जनवरी को ठाकर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अभिनेता उज्जैन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर गर्भ गृह में भगवान का पूजन अर्चन किया था। एक ही महीने के अंतराल में वो दूसरी बार बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं।