सिनेमा जगत में बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग के नाम से जाना जाता है। अपने शानदार करियर में दिलीप कुमार का कई अभिनेत्रियों के साथ में लव अफेयर रहे है। अभिनेत्री कामिनी कौशल से लेकर मधुबाला तक, ये दिलीप कुमार साहब की वो अभिनेत्रियां है जिनके साथ इन्होंने रील और रियल लाइफ में जबरदस्त रोमांस किया था।
इनमें से मधुबाला के साथ तो दिलीप कुमार की शादी भी होने वाली थी, मगर ये हो ना सका। मधुबाला के साथ रिश्ते टूटने के बाद दिलीप कुमार ने अपने से २२ साल छोटी अदाकारा सायरा बानू से साल १९६६ में शादी कर ली।
शादी के चार दशक बाद भी दिलीप कुमार और शायरा बानू की अपनी कोई संतान नहीं है। कुछ लोगों का ये कहना है कि दिलीपकुमार ने संतान की चाहत में साल १९८० में आसमा नामक हैदराबादी लड़की से शादी कर ली थी।
आसमा से शादी करने के बाद दिलीप कुमार शायरा बानू से अलग रह रहे थे। मगर यह रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला। साल १९८२ में आसमा की आदतों से परेशान होकर दिलीप कुमार ने उन्हें तलाक दे दिया और फिर एक बार शायरा बानू के साथ रहने लगे।
दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘वजूद और परछाईं’ में इन बातों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्होंने औलाद की चाहत में आसमा से शादी नहीं की थी।
‘वजूद और परछाईं’ में दिलीप कुमार ने लिखा है कि “सच्चाई ये है कि १९७२ में सायरा पहली बार प्रेगनेंट हुई थी, ८ महीने की प्रेगनेंसी के बाद सायरा को ब्लडप्रेशर की शिकायत हुई और इस दौरान पूरी तरह विकसित हो चुके बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन संभव नहीं था, लिहाजा दम घुटने से बच्चे की मौत हो गयी और इसके बाद सायरा कभी प्रेगनेंट नहीं हुई।”