पिछोर तहसील में करगिल युद्ध में शामिल रहे रिटायर फौजी की आंखें फोड़ कर जिंदा जला दिया गया। बताया गया है कि वह पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे थे।बामौरकलां निवासी कारगिल विजेता रिटायर्ड फौजी बृजमोहन पुत्र चोखे लाल शर्मा उम्र 55 साल अपने घर से लापता हो गए थे। बृजमोहन के भाई सुरेश तिवारी ने उनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई थी। इसी क्रम में 5 जून को उनकी लाश झलकुई के जंगल में फॉरेस्ट की जमीन पर भैय्या लाल यादव के खेत में बने कुएं में उतराती मिली थी। पुलिस ने बताया कि सही जानकारी पीएम रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे बेरहमी से मारपीट करने के बाद आंखें फोड़कर उन्हें जिंदा जलाया गया और फिर कुएं में फेंक दिया गया।