रांची : स्पीकर न्यायाधिकरण में गुरुवार को कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल व राजेश कच्छप की सदस्यता रद्द करने के मामले में सुनवाई होगी। इससे पहले एक और सात सितंबर को सुनवाई हो चुकी है। एक सितंबर को संसाधन की कमी बता कर तीनों विधायक अनुपस्थित रहे।
इसके बाद झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों की इस दलील को खारिज करते हुए सात की सुनवाई में शामिल न होने पर सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के आलोक में एकतरफा फैसला सुनाने की बात कही। विधानसभा की ओर से संसाधनों से लैस विशेष प्रतिनिधि भी कोलकाता में उपलब्ध कराया गया।
पिछली सुनवाई में तीनों विधायकों के अधिवक्ता ने उनके कोलकाता में होने को आधार बनाकर आठ हफ्तों का समय मांगा था। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया। स्पीकर ने दोनों पक्षों को सुना। इसके बाद सुनवाई के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया।
ज्ञात है कि सरकार गिराने की साजिश के आरोप में 49 लाख रुपये कैश के साथ 30 जुलाई को कोलकाता से गिरफ्तारी के बाद निलंबित कांग्रेस के तीनों विधायकों को सशर्त जमानत मिली है। वे कोलकाता में ही रह रहे हैं। इस आरोप की शिकायत कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने स्पीकर से की। इस आधार पर दसवीं अनुसूची के तहत स्पीकर न्यायाधिकरण में दलबदल का मामला दर्ज किया गया है।