नई दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ऑफिस में सीबीआई की रेड पड़ी है। शाम 4 बजे ट्वीट करते हुए मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज फिर मेरे दफ्तर सीबीआई पहुंची है उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर, दफ्तर पर रेड कराई कुछ नहीं मिला। मेरे गांव तक गए लॉकर तक में छानबीन की लेकिन कुछ नहीं मिला और नहीं मिलेगा।
दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफिस पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। पिछले साल अगस्त के महीने में सीबीआई ने कथित शराब घोटाले मामले में गाजियाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक लॉकर की छानबीन की थी।
वहीं CBI से जुड़े सूत्रों का कहना है कि छापेमारी नहीं की जा रही है। आबकारी केस से जुड़े केस में कुछ दस्तावेज लेने के लिए टीम सचिवालय गई थी और उसके बाद वहां से निकल गई।