CBSE ने किया वर्चुअल वर्कशॉप का ऐलान, छात्र, शिक्षक और अभिभावक ले सकते हैं भाग, 3 जुलाई से होगी शुरुआत, जानें डिटेल… 

नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड छात्रों, अभिभावकों, प्रिंसिपल और काउन्सलर के लिए खास वर्कशॉप का आयोजन करने जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य मनोसामाजिक परामर्श के क्षेत्र में स्कूल नेताओं, शिक्षकों और परामर्शदाताओं के व्यवसायिक विकास को सुनिश्चित करने करना और करियर को लेकर निर्णय लेने की प्रक्रिया में छात्रों और अभिभावकों को सुविधा प्रदान करने करना है। इस वर्चुअल वर्कशॉप का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 3 जुलाई को होगी और समापन 29 जुलाई को होगा।

 सीबीएसई ने जारी किया नोटिफिकेशन

हर हफ्ते की अलग हितधारकों पर ध्यान केंद्रित करते हुए विशेष रूप से प्रतिभागियों को करियर सलाह और निर्णय लेने की प्रक्रिया के लिए समग्र दृष्टिकोण प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई पांच आभासी कार्यशालाओं का आयोजन होगा। इस संबंध में सीबीएसई ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसमें रजिस्ट्रेशन और वेबीनार का लिंक भी दिया गया है। प्रोग्राम का समय दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। हर दिन एक अलग टॉपिक पर कार्यशाला का आयोजन होगा। 

वर्कशॉप का टाइम टेबल

3 जुलाई को स्कूल लीडर या प्रिंसिपल के लिए वर्कशॉप होगा। 10 जुलाई को शिक्षकों के लिए, 18 जुलाई को काउंसलर के लिए और 24 जुलाई को अभिभावकों के लिए कार्यशाला होगी।  अंतिम दिन यानी 29 जुलाई को छात्रों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने की कोई जरूरत नहीं होगी। वे नोटिफिकेशन में दिए गए यूट्यूब के लिंक पर जाकर इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

छात्रों के लिए वर्कशॉप का टॉपिक और स्पीकर्स के नाम

वर्कशॉप के स्पीकर डॉक्टर संयम  भारद्वाज (सीबीएसई  कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन) और कार्तिक कृष्णान ( प्रेसिडेंट पर्पल पैच न्यू यॉर्क) होंगे। टॉपिक “From Insight To Impact- Self Reflection Strategies For CBSE Student Career Planning” होगा।

फ़ीडबैक देने पर मिलेगा सर्टिफिकेट 

24 घंटे के अंदर लाइव सेशन का फीडबैक देने वाले प्रिंसिपल, टीचर और काउंसलर को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। वर्कशॉप की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इसकी रिकॉर्डिंग सीबीएसई के ऑफिशियल चैनल पर उपलब्ध होगी।

Leave a Reply