वक्फ अमेंडमेंट बिल के समर्थन में भोपाल में जश्न, मुस्लिम महिलाओं ने कहा ‘थैंक यू मोदी जी’

भोपाल : आज दोपहर 12 बजे लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू इस बिल को सदन में रखेंगे। आपको बता दें, सरकार ने इस अहम बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है, लेकिन अगर सदन की सहमति होती है तो यह समय बढ़ाया भी जा सकता है। ऐसे में इस बिल पर आज सदन में लंबी बहस होने की संभावना है।

आपको बता दें, भोपाल में ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स बूट कैंप’ के बाद 25 युवा नेताओं को दिल्ली भेजा गया है। ये नेता 2 अप्रैल यानी आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा देखेंगे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाक़ात का संसदीय कार्यप्रणाली को भी समझेंगे। उनके साथ एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

भोपाल में मुस्लिम समुदाय ने मनाया जश्न

रहमत मस्जिद के सामने लोगों ने जमकर आतिशबाज़ी की और ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते हुए नज़र आए। कई महिलाओं ने भी इस मौक़े पर ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि यह फ़ैसला उनके हित में है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम दिल से मोदी जी के साथ है।

लोगों के हाथ में गुलाब के फूल थे और वे थैंक्यू मोदी जी, वि सपोर्ट मोदी जी लिखे पोस्टर लिए हुए दिखाई दिए। पूरे इलाक़े में जश्न का माहौल बना रहा, जहाँ हर कोई अपनी ख़ुशी का इज़हार कर रहा है। 

भाजपा के एजेंडे का अहम हिस्सा है यह बिल

मोदी सरकार वक़्फ़ कानूनों में बदलाव करने जा रही है। 1995 के वक़्फ़ एक्ट में संशोधन और 1923 के मुसलमान वक़्फ़ एक्ट को ख़त्म करने का फ़ैसला भाजपा के वैचारिक एजेंडे का अहम हिस्सा माना जा रहा है। इसे अनुच्छेद 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तरह सरकार का एक बड़ा क़दम बताया जा रहा है। मोदी सरकार 3.0 में इसे अब तक का सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

Leave a Reply