चैत्र नवरात्रि 2025 : मां शारदा के दरबार में भक्तों की भीड़, दो दिनों में पहुंचे 2 लाख श्रद्धालु!

भोपाल : देशभर में चैत्र नवरात्रि की धुम देखने को मिल रही है। इस दौरान 9 दिन देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। हर दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। अष्टमी और नवमी के दिन श्रद्धालुओं की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होती है। किसी भी शहर में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। व्यवस्थाओं का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। साफ सफाई को लेकर भी तरह-तरह के नियम बनाए गए हैं।

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मैहर में स्थित मां शारदा के दर्शन के लिए भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। पिछले दो दिनों में करीब 2 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर माता के दर्शन करने पहुंच चुके हैं।

पुलिस बल तैनात

प्रशासन ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह के खुलने का समय बदल दिया। जिसके तहत सुबह 4:00 बजे से रात 12:00 तक मंदिर खुला रहता है। ऐसे में दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो, इसका भी खास ख्याल रखा जाता है। भगदड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसलिए जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। जाम की स्थिति से बचने के लिए रूट को भी डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके। हर साल यहां पर नवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी करते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply