छिंदवाड़ा : बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विशेष हवाई जहाज से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे। जहां उनका सांसद नकुल नाथ समेत तमाम कांग्रेस विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। आगामी 7 अगस्त तक धीरेंद्र शास्त्री की कथा सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित होगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से लेकर शहनाई लॉन तक देखी गई।
नागपुर रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी भी हुई। गौरतलब हो कि दोपहर करीबन 12:00 बजे वीरेंद्र शास्त्री चार्टर्ड प्लेन से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे थे, जहां उनकी अगवानी करने के लिए सांसद नकुल नाथ और कांग्रेस विधायक पहुंचे थे।
1 दिन के लिए लगेगा दिव्य दरबार गौरतलब हो कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री 3 दिनों तक छिंदवाड़ा में कथा करेंगे। वहीं उनका दिव्य दरबार रविवार को लगेगा, जिसमें सभी लोगों की समस्या के समाधान करेंगे। एहतियातन कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में इसकी व्यवस्था बनाई गई है। वहीं आसपास के जिलों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु भक्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को देखने पहुंचे हैं।
7 अगस्त तक होगी कथाछिंदवाड़ा के सिमरिया में 7 अगस्त को पंडित धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य कथा आयोजित होगी। इसको लेकर यहां विशेष व्यवस्था बनाई गई है। वाटरप्रूफ पंडाल में लाखों श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। वहीं व्यापक पैमाने पर पुलिस व्यवस्था भी एहतियातन लगाई गई है।
FDDI और ड्राइविंग स्कूल पहुंचे, छिंदवाड़ा का किया भ्रमणकथावाचक धीरेंद्र शास्त्री इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से सीधे एफडीडीआई और अशोक लीलैंड ड्राइविंग स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने यहां ट्रेनिंग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों से मुलाकात की। इसके बाद वे सीधे अन्य कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।