दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसके साथ ही माओवादियों ने एक वाहन को भी बम से उड़ा दिया है। कुछ जवानों के शहीद होने की खबर निकल कर सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि, जवानों को भारी नुकसान हुआ है। कुछ नक्सली भी घायल हैं। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।
गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम बघेल से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की है। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। गृह मंत्री शाह ने पिछले महीने ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके का दौरा किया था। वह फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस तक पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ मुहिम में जुटे जवानों का हौसला बढ़ाया था।
नक्सलियों का गढ़ है दंतेवाड़ा
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ की जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया, वह उनका गढ़ है। दंतेवाड़ा में नक्सलियों पर काबू पाना सुरक्षाबलों के लिए चुनौती रहा है। नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जाते रहे हैं, लेकिन अभी तक इस इलाके में लाल आतंक खत्म नहीं हुआ है।