जबलपुर : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सोमवार 6 नवंबर को सात नए न्यायाधीशों ने पदभार ग्रहण किया। इन न्यायाधीशों को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने सीजे कोर्ट में शपथ दिलाई। इन नवनियुक्त न्यायाधीशों में दो अधिवक्ता और पांच न्यायिक अधिकारी शामिल हैं।
हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हुई 41
ये सातों नवनियुक्त न्यायाधीश विनय सराफ, विवेक जैन, प्रमोद कुमार अग्रवाल, राजेंद्र कुमार वाणी, गजेंद्र सिंह, देवनारायण मिश्र और बिनोद कुमार द्विवेदी हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में कुल 53 न्यायाधीशों की संख्या स्वीकृत है। लेकिन अभी तक 34 न्यायाधीश थे। वहीं सात न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। फिलहाल अभी 12 न्यायाधीशों के पद खाली हैं। आपको बता दें 17 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने इन न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की थी। इसी के बाद राष्ट्रपति की तरफ से इस सिफारिश मुहर लगाई गई। राष्ट्रपति के मुहर लगते ही केंद्रीय कानून विभाग की तरफ से नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई थी।
बीते दिनों भी तीन न्यायाधीशों की हुई थी नियुक्ति
1 नवंबर को भी तीन न्यायाधीशों की नियुक्तियां हुई थी। जिसमें न्यायाधीश राजमोहन सिंह, न्यायाधीश राजेंद्र कुमार चतुर्थ और न्यायाधीश दुपल्ला वेंकट रमना शामिल थे। ये तीनों न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा, इलाहाबाद और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय से ट्रांसफर होकर आए थे।