भोपाल : भोपाल के दशहरा मैदान में आयोजित ब्राह्मण महाकुंभ में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मण समाज की 11 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम के आयोजन और समाज के प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी और अध्यक्ष गौरीशंकर काका ने बताया कि ब्राह्मण महाकुंभ में जंबूरी मैदान में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर एकत्रित हुए ब्राह्मणों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सभी 11 सूत्री मांगों को गंभीरता से विचार करके पूर्ण किया जाएगा वही कई मांगे मान ली गई।
यह है मांगे
जिसमें परशुराम जयंती पर शासकीय अवकाश छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था पुजारियों का मानदेय 5000 सभी पुजारियों को दिया जाएगा मंदिर से लगी हुई जमीन की नीलामी कलेक्टर नहीं पुजारी कर सकेगा जिसका उपयोग भी पुजारी ही करेगा, वही गरीब ब्राह्मणों के प्रतिभाशाली बच्चों को पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी, ब्राह्मण बोर्ड के अध्यक्ष को गैर राजनीतिक व्यक्ति को चुना जाएगा जो कि समाज के बीच का होगा, लव जिहाद करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर अपनी सहमति दी और कहा कि ब्राह्मण समाज ही देश की राजनीति भी चलाता है और समाज को दिशा दिखाने का काम भी ब्राह्मण समाज करता है कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में जगत गुरु सदानंद सरस्वती महाराज ने लव जिहाद की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की ओर कहा कि मध्यप्रदेश में लव जिहाद की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए माता-पिता को भी इस पर विचार करना चाहिए कि हमारी घर में इस प्रकार की घटना ना हो। समाज जनों का आभार पंडित पुष्पेंद्र मिश्रा संयोजक ने किया।