मुख्यमंत्री शिवराज ने पूछा सवाल? कमलनाथ जी!आपने वोट क्यों नहीं डाला…

भोपालः मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के लिए प्रचार अभियान में बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं। दोनों पार्टियों के बीच यह लड़ाई चुनावी सभाओं के जरिये तो लड़ी जा ही रही है, एक मुकाबला सोशल मीडिया पर भी चल रहा है। ट्विटर पर भी दोनों के समर्थक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से बाज नहीं आ रहे। और अब तो खुद मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी ट्विटर वॉर में उतर आए हैं।

इसके जवाब में शिवराज ने लिखा कि इसमें कोसने वाली कोई बात नहीं है। मेरी कामना है कि आप शतायु हों। लगे हाथों उन्होंने कमलनाथ से यह सवाल भी कर दिया कि आपने नगरीय निकाय चुनाव में वोट क्यों नहीं डाला।

कमलनाथ ने अब तक इसका कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन निकाय चुनावों के लिए प्रचार अभियान जैसे-जैसे अंत की ओर बढ़ रहा है, सोशल मीडिया नए बैटल ग्राउंड के रूप में सामने आ रहा है। यह तय है कि कमलनाथ भी चुप नहीं बैठेंगे। अब देखना यह है कि शिवराज के सवाल पर वे क्या प्रतिक्रिया देते हैं और चुनाव नतीजे आने तक सोशल मीडिया पर चल रही यह लड़ाई किस मुकाम तक पहुंचती है।

Leave a Reply