भोपाल : मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। शिवराज सिंह चौहान सरकार के कई मंत्रियों की जमीनी स्थिति बेहतर नहीं है, यह बात विकास यात्राओं के दौरान खुलकर सामने आई है। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को साफ निर्देश दिए हैं कि वे अपनी स्थिति में सुधार लाने के प्रयास करें। चुनावी साल होने के कारण मंत्रियों का जो फीडबैक बीजेपी के पास आया है वह सचेत करने वाला है। इतना ही नहीं, आमजन से जुड़ने और सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के लिए विकास यात्रा निकाली जा रही हैं, इस दौरान भी जो जमीनी फीडबैक आया है वह संतोषजनक नहीं है।

हालांकि राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए विकास यात्राओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक की जानकारी दी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विकास कार्यो की सौगात और जन हितैषी योजनाओं का आमजन केा लाभ मिल रहा है। विकास यात्रा को लेकर जो फीडबैक आया है वह उत्साहजनक है।
कई मंत्रियों को हिदायत
वहीं, सूत्रों का दावा है कि जमीनी फीडबैक को लेकर मुख्यमंत्री ने कई मंत्रियों को हिदायत दी है। मंत्रियों से साफ कहा है कि वे अपनी स्थिति में सुधार लाएं। इशारों-इशारों में उन्हें यह भी संकेत दिए गए हैं कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल पर गौर करें तो इस समय कुल मंत्रियों की संख्या 30 है, जिसमें 23 कैबिनेट और सात राज्यमंत्री हैं, वही चार पद भी खाली है। संभावना इस बात की बनी हुई है कि मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है।
हो सकता है कैबिनेट विस्तार
माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। शिवराज कैबिनेट में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण को साधने के लिए कई पुराने मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। सिंधिया समर्थक मंत्रियों की भी शिवराज सरकार से छुट्टी हो सकती है। हालांकि कैबिनेट विस्तार कब होगा इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।