भोपाल : नीमच के जिला अस्पताल में शुक्रवार की रात अफरा तफरी की स्थिति देखी गई। दरअसल, अस्पताल के शिशु वार्ड में अचानक दो दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों की स्थिति को देखकर वार्ड में हड़कंप मच गया और हर कोई परेशान नजर आया।
जानकारी के मुताबिक से अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को एंटीबायोटिक का इंजेक्शन दिया गया था। इन सभी बच्चों की उम्र 2 से 4 साल के बीच बताई जा रही है। इंजेक्शन देने के बाद इन बच्चों पर विपरीत असर देखने को मिला और यह उल्टी करने के साथ जी मचलने की शिकायत करने लगे। कुछ बच्चों को बुखार के साथ शरीर पर फफोले उभर गए।
शिशु वार्ड में मचा हड़कंप
अस्पताल के शिशु वार्ड में अचानक से बिगड़ी इतने सारे बच्चों की तबीयत के कारण हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। बच्चों के परिवार वाले उनकी हालत देखकर जहां परेशान होने लगे तो स्टाफ भी परेशान नजर आया।
अधिकारियों ने संभाली स्थिति
अस्पताल में दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना लगते ही परिजनों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग अपने बच्चों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। 5 बच्चे तो ऐसे थे जिन्हें हालत बिगड़ने के चलते जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। मौके पर मची अफरा तफरी की सूचना मिलते ही समाजसेवी तरुण बाहेती, एडीएम लक्ष्मी गामड़, एसडीएम ममता खेड़े सहित पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। एडीएम के मुताबिक एंटीबायोटिक इंजेक्शन देने के बाद बच्चों की हालत खराब हुई है। बच्चों की तबीयत क्यों बिगड़ी है इसकी जांच की जा रही है।