सीएम डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, बोले- PM Modi का दौरा एमपी के लिए ऐतिहासिक होगा…

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश दी दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, पीएम के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश सरकार में बहुत उत्साह है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सरकार के अधिकारी पीएम के दौरे पर नजर बनाये हुए हैं, सीएम डॉ मोहन यादव ने आज इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल का निरीक्षण किया और तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

अभी तक निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी कल 23 फरवरी को मध्य प्रदेश आएंगे वे पहले बागेश्वर धाम में  कैंसर अस्पताल का शुभारंभ करेंगे और उसके बाद भोपाल पहुंचेंगे, यहाँ वे सांसद, मंत्री, विधायकों के साथ बैठक करेंगे और फिर रात्रि विश्राम कर अगले दिन सुबह 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ कर वापस दिल्ली लौट जायेंगे।

सीएम डॉ मोहन यादव ने किया GIS 2025 कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव सहित सरकार उत्साहित है, कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी के साथ  कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल  का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने तैयारियों पर संतोष जताते हुए इसे शीघ्र अंतिम रोप देने के निर्देश दिए।

सांसद, मंत्री विधायकों से संवाद करेंगे PM Modi 

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं मैं पूरे प्रदेश की तरफ से उनका अभिनन्दन करता हूँ , उन्होंने कहा कल मध्य प्रदेश के इतिहास का एक नया दिन होगा।  प्रधानमंत्री संगठन के नेताओं से, सांसद मंत्री विधायकों से संवाद करेंगे, हम सब इस मुलाकात का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।

अतिथि सत्कार के लिए जाना जाता है भोपाल

उन्होंने बताया ये सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे, भोपाल अपने अतिथि सत्कार के लिए जाना जाता है, मुख्यमंत्री ने कहा कार्यक्रम स्थल हमारे नेता कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर है और उनसे पीएम को विशेष लगाव था, मैं व्यवस्था देखने आया हूँ, सभी तैयारी अच्छे से हो इसके निर्देश दिए गए हैं।

PM Modi का दौरा ऐतिहासिक होगा  

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा परसों 24 फरवरी को सुबह पीएम मोदी गोल्बल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे, हम चाहते हैं कि मीठी स्मृति लेकर भोपाल से जाएँ,  हमें उम्मीद है प्रधानमंत्री का ये दौरा मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक  की प्रगति और विकास के लिए ऐतिहासिक रहेगा।

Leave a Reply