भोपाल : दुनिया में हर साल अर्थ आवर मनाया जाता है, मार्च महीने के अंतिम शनिवार की रात 8:30 से 9:30 तक दुनिया के लोग स्वेच्छा से लाइट बंद रखती हैं इसका मकसद ऊर्जा की बचत करना और पर्यावरण सहेजने के लिय एकजुटता का सन्देश देना है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से आज 23 मार्च को एक घंटे क एलिए बिजली बंद रखने की अपील की है।
आज रात एक घंटे के लिए पृथ्वी पर छाएगा अँधेरा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सन्देश में प्रदेश के लोगों से अपील की है पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचाने के लिए हम सब आज रात 8:30 बजे से 9:30 तक केवल एक घंटे के लिए अपने अपने घरों की बिजली बंद रखें और इस अभियान में सहयोग प्रदान करें, उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास है कि अर्थ आवर हम सभी को प्रकृति के संरक्षण में अपनी महती भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करने में सफल सिद्ध होगा।
2007 में सिडनी शहर से शुरुआत हुई थी Earth Hour Day की शुरुआत
आपको बात दें कि अर्थ आवर की शुरुआत 2007 में ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी से हुई थी, इसकी उद्देश्य जानकर लोग प्रभावित हुए और अगले ही साल यानि 2008 में 35 देशों ने अर्थ आवर डे मनाया, आज 178 देश हर साल अर्थ आवर डे मनाते हैं, सभी देश अपने स्थानीय समय के अनुसार मार्च के अंतिम शनिवार की रात 8:30 से 9:30 बजे एक घंटे से बिजली बंद रखते हैं।