भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज श्योपुर पहुंचे उन्होंने जिले के वीरपुर म आयोजित वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन में सहभागिता की एवं 57 करोड़ 42 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपनी औद्योगिक निवेश के लिए मीटिंग की है वो इसलिए कि यहाँ जो बेरोजगार युवा बैठे हैं आने वाले समय में इन्हें रोजगार दिलाने की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है, ये व्यवस्था हम कर रहे है जो आईटी के है वो वहां जायेंगे जो कृषि में जाना चाहते हैं तो वहां जायेंगे हमारी सरकार ने फैसला किया है जो पशुपालन करना चाहता है उसे हम प्रोत्साहन देंगे हम उनका दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद करेंगे ।
MP सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है
उन्होंने कहा कि जैसे हमारी सरकार गेहूं पर, सोयाबीन पर, धान पर बोनस दे रही है एमएसपी पर खरीदी हो रही है अब हमने दूध पर भी बोनस देने की योजना बनाई है अरे जिनके पास खेती नहीं है उनके जीवन में पशुपालन से उजाला आना चाहिए कि नहीं ये सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है।