भोपाल : सीएम डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित गुरु गुणानुवाद सभा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की स्मृति में भोपाल में एक बेहतर स्थान बनाया जाएगा, जो उनकी आध्यात्मिक विरासत, त्याग, तपस्या और ज्ञान को सहेजते हुए जनमानस को प्रेरणा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज जी के पाद प्रक्षालन भी किए। साथ ही, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। सीएम ने कहा कि संत शिरोमणि जी का पुण्य एवं सेवामयी जीवन हम सभी को कर्तव्य पथ पर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से पूज्य गुरुदेव जी के श्री चरणों में नमन करता हूं।
आचार्य श्री की पुण्य स्मृति को नमन
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की पुण्य स्मृति को नमन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने मानव सेवा के साथ-साथ प्रकृति सेवा को भी अपने आचार और विचारों से आत्मसात किया। विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आज प्रथम समाधि स्मृति दिवस है, मैं उन्हें बारंबार उन्हें नमन करता हूं। आचार्य श्री का अलौकिक व्यक्तित्व हम सभी को सद्गुणों और आदर्शों की दिशा में प्रेषित करता है’। उन्होंने कहा कि भोपाल में आचार्य श्री की स्मृति में एक स्थान का निर्माण किया जाएगा।
सीएम ने स्टूडेंट्स के लिए की ये घोषणा
मुख्यमंत्री यादव ने एक दिन पहले एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को स्कूटी वितरण किया था। इसे लेकर उन्होंने खुशी ज़ाहिर की और कहा कि अब जल्द ही बाकी बच्चों को लैपटॉप की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कल एक बच्ची के साथ स्कूटी की सवारी भी की थी। इसे उन्होंने आह्लादित करने वाला अविस्मरणीय अनुभव बताया।
वहीं, मध्य प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। माधव टाइगर अभयारण्य जल्द ही राज्य का 9वां टाइगर रिज़र्व बनेगा, जिससे चंबल अंचल में वन्यजीवों की समृद्धि बढ़ेगी। कल कूनो में 5 और चीते छोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि पहले छोड़े गए चीते न सिर्फ शिकार कर रहे हैं, बल्कि कुशलता से जंगल में विचरण भी कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रकृति और संतुलन की यह अनमोल झलक हमारे प्रदेश में दिख रही है जो खुशी और गौरव की बात है।