भोपाल : सीएम मोहन यादव ने शहडोल जिले में भरे मंच से एक बार फिर लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को दो टूक जवाब दे दिया है। अपने इस जवाब में मुख्यमंत्री यादव ने यह साफ तौर पर कहा है कि ना ही लाडली बहन योजना बंद होगी ना ही कोई भी दूसरी योजना बंद होगी।
3000 रुपए होगी लाड़ली बहना की राशि
इतना ही नहीं यह जवाब देते वक्त सीएम यादव ने लाडली बहनाओं से अपना वादा दोहराते हुए यह भी कहा कि अभी जो उनके खाते में 1250 रुपए की राशि आ रही है, हमारी सरकार धीरे-धीरे उसे राशि को भी 3 हज़ार तक वादा अनुसार लेकर जाएगी। किसी भी बहन को किसी भी तरह से पैसे को लेकर कोई कमी नहीं आएगी।
आपको बता दें कांग्रेस और विपक्ष नेताओं ने लाडली बहना को लेकर लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर रहता है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष लगातार इस बात पर सवाल उठाते रहते हैं की क्या लाडली बहना योजना जारी रहेगी और कब लाडली बहनों को 3 हज़ार महीने की राशि सरकार देगी।
इन दोनों ही बातों का जवाब देते हुए जब लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने मंच से कार्यकर्ताओं और जनता से प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर वोट देने की अपील की उसी दौरान उन्होंने विपक्ष और कांग्रेस के इस सवाल का जवाब भी दे डाला।