भोपाल : मध्य प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपने गृहनगर उज्जैन में वोट डाला। इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की है कि मज़बूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें।
सीएम मोहन यादव ने डाला वोट
एमपी में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है और प्रदेश में इस अंतिम चरण के साथ ही मतदान समाप्त हो जाएगा। सीएम मोहन यादव ने भी आज मतदान और प्रदेशवासियों से भी वोट देने की अपील की है। एक्स पर उन्होंने लिखा कि ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उज्जैन लोकसभा में मैंने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया। आज लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत चौथे चरण व मध्यप्रदेश में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। मध्यप्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा के सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें, जिससे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके। आपका एक वोट ही लोकतंत्र की गहरी जड़ों को सशक्त बना सकता है और देश को उज्ज्वल भविष्य दे सकता है। मेरा सभी से आग्रह है कि आप भी मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।’ उन्होंने मतदान से पहले अपने पिताजी का आशीर्वाद लिया और वोट देने के बाद विश्वास जताया कि बीजेपी प्रदेश में सभी 29 सीटें जीतेगी।
8 सीटों पर मतदान जारी
बता दें कि आज मालवा और निमाड़ अंचल की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। मैदान में 74 प्रत्याशी हैं जिनके भाग्य का फ़ैसला जनता करेगी। 1 करोड़ 63 लाख 70 हज़ार 654 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इन चुनावों में बीजेपी जहां सभी 29 सीटों पर जीत का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस भी 10 से 15 सीटों पर परचम फहराने की बात कह रही है। आज इंदौर में भी वोटिंग हो रही है और कांग्रेस ने शहर के लोगों से नोटा का विकल्प चुनने की अपील की है। याद दिला दें कि यहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद यहाँ बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है। लेकिन कांग्रेस ने जनता के नोटा का प्रयोग करने की अपील की है।