भोपाल : सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों कड़े एक्शन में हैं, भ्रष्टाचार और शासकीय कार्य में लापरवाही पर सख्त प्रदेश के मुखिया ने आज बुधवार को फिर एक्शन लिया, उन्होंने मंच से निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को हटाने की घोषणा की साथ ही ओरछा में पदस्थ तहसीलदार संदीप शर्मा को भी हटाने के निर्देश दिए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान महाराज खेत सिंह खंगार की जयंती पर पर आयोजित गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने आज बुधवार को निवाड़ी पहुंचे, उन्होंने कांच से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनायें गिनाई और सरकार की प्रतिबद्धता भी बताई।
सीएम ने इसी दौरान निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को मंच से हटाने के निर्देश दिए साथ ही ओरछा में पदस्थ तहसीलदार संदीप शर्मा को भी हटाने के निर्देश दिए, बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार, प्रधानमंत्री आवास योजना योजना में धांधली और शासकीय भूमि के क्रय विक्रय में गोलमाल की शिकायत सीएम को मिली थी जिसके बाद आज जैसे ही उन्हें इस बात की याद दिलाई गई सीएम ने दोनों को हटाने के निर्देश दिए।