भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में नवनियुक्त कॉन्स्टेबल्स को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू नगर में स्थित पुलिस लाइन में किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा की और कहा कि एमपी पुलिस लोगों के लिए फूल से भी कोमल है, लेकिन अपराधियों के लिए हीरे से भी सख्त है। पुलिसकर्मियों को उनकी वर्दी के सिद्धांतों को नहीं भूलना चाहिए। उन्हें गर्व के साथ अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे कार्यक्रम की शुरुआत ‘मध्य प्रदेश गान’ के साथ हुई। सीएम शिवराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वे जब मंच पर अपना संबोधन देने आए तो अपना माइक नीचे रख दिया। वे मंच से नीचे उतरे और आरक्षकों पर पुष्पवर्षा की। इससे नवनियुक्त आरक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश गृह, जेल, विधि-विधायी और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में नवनियुक्त आरक्षकों को बधाई दी और बेहतर काम करने की सीख दी।
नगरीय विकास एवं आवास और भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह, भोपाल के महापौर मालती राय के अलावा पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना समेत पुलिस विभाग के सभी बड़े अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ आरक्षकों ने मंच से अपने अनुभव भी साझा किए।