कारम बांध में हुई लापरवाही पर CM शिवराज सिंह चौहान का फैसला, 8 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित…

भोपाल : मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्माणाधीन कारम बांध में हुई लापरवाही को लेकर बड़ा निर्णय लिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। पूर्व में बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को पहले ही ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है। 

निलंबित होने वाले अधिकारियों में पी जोशी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन,  विजय कुमार जत्थाप उपयंत्री,अशोक कुमार उपयंत्री, दशाबंता सिसोदिया उपयंत्री, आरके श्रीवास्तव उपयंत्री, सी एस घटोले मुख्य अभियंता, बीएल निनामा कार्यपालन यंत्री और वकार अहमद सिद्धकी एसडीओ को निलंबित किया गया। 

बता दें कि एजेंसी ने 210 में खड़े होने वाले स्ट्रक्चर को 90 दिन में ही खड़ा कर दिया। बांध की क्षमता 45 एमसीएम थी। लेकिन 15 एमसीएम पानी भरने के बाद ही रिसवा शुरू हो गया। साथ ही बांध की दीवार के बीच में काली मिट्टी डालना था और इसके दोनों साइट पत्थर और मुरम से कवर करना था। लेकिन काली मिट्टी में भी पत्थर मिला दिया गया। इसी कारण बांध में पानी भरने पर रिसाव शुरू हो गया।

दरअसल धार जिले में बांध की दीवार में दरार पड़ने की बात सामने आई थी। जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि यहां बांध में आई यह दरार भारी विपदा का रूप ले सकती है। इसके चलते प्रशासन ने बांध के निचले क्षेत्र में बसे 18 गांवों को तुरंत खाली करवाकर यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply