कानून व्यवस्था को लेकर CM शिवराज सख्त, PM आवास में गड़बड़ी और विदेशी के साथ लूट मामले पर लिया संज्ञान…

भोपाल : मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्त रवैया अपनाया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने अफसरों की क्लास ली है। उन्होंने मुरैना, भोपाल और सतना मामले में सख्ती की है। भोपाल में विदेशी नागरिक के साथ लूट, सतना जिले में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी और मुरैना जिले में डकैत गुड्डा गुर्जर द्वारा लोगों को धमकी दी जा रही थी। 

सीएम शिवराज ने अफसरों को कड़े निर्देश देते हुए कहा किसी का भी आतंक और मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है। सतना मामले को लेकर सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि स्वीकृत सभी आवासों का हितग्राहीवार परीक्षण कराया जाए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सुनिश्चित करें कि छानबीन में गरीब परेशान नहीं हो।

वहीं विदेशी नागरिक के साथ लूट मामले पर सीएम ने कहा कि विदेशी नागरिक के साथ हुई लूट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाएं प्रदेश की छवि को प्रभावित करती हैं। ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में सावधानी बरती जाए। और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसा दुबारा कभी ना हों।

बता दें कि सीएम की फटकार के बाद पीडब्लूडी और निगम हरकत में आया है। सड़कों को लेकर लगी फटकार के बाद अधिकारी जगे है। नगर निगम और पीडब्लूडी विभाग के बीच अनबन खत्म हो गई है। गुरुवार को दोनों ही विभागों के अधिकारियों के बीच बड़ी बैठक हुई। शुक्रवार से सड़कों की पैचवर्क का काम शुरू होगा। 

जानकारी के अनुसार हमीदिया रोड और भारत टॉकीज रोड से पैचवर्क का काम शुरू होगा। सीएम ने इसी सड़कों का हाल देख फटकार लगायी थी। दोनों ही विभाग सड़कों को ठीक करेंगे। साथ ही रीस्टोरेशन की मुख्य जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की मौजूदगी में रेस्टोरेशन निगम करेगा। 

Leave a Reply