CM शिवराज ने खाद की समस्या को लेकर कलेक्टर्स की ली बैठक, बोले: किसानों को लाइन न लगानी पड़े…

भोपाल : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही खाद की समस्या के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद वितरण समस्या और उसकी उपलब्धता को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें कृषि, सहकारिता विभाग के अधिकारी और कलेक्टर्स से वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं और कहा कि किसी भी जिले में किसानों को लाइन न लगानी पड़े। 

मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि सभी किसानों को आसानी से खाद मिले। वितरण केंद्र के पास टेंट, बैठक व्यवस्था और पेयजल का प्रबंध रहे। और हर उपलब्धता के बावजूद‍ वितरण व्यवस्था की किसी कमी के कारण किसान को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आना चाहिए।

सीएम ने कहा कि जरूरत लगे तो वितरण के लिए अतिरिक्त केंद्र शुरू करें। लेकिन प्रदेश के सभी किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध हो। वितरण व्यवस्था में कमी के कारण किसान को परेशानी नहीं आना चाहिए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है, न ही आने वाले समय में कमी रहेगी। वे नियमित रूप से केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से सम्पर्क में हैं। इस बैठक में दमोह, सागर, छतरपुर, नीमच नर्मदापुरम, देवास और इंदौर ज़िले के कलेक्टर जुड़े थे।

Leave a Reply