भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले का मार्गदर्शन, प्रोत्साहन एवं उत्प्रेरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमारे आंगनवाड़ी सिर्फ आंगनवाड़ी नहीं रहेंगे। अब प्री स्कूलिंग वहीं से होगी।
दरअसल सीएम शिवराज ने कहा कि हमारे आंगनवाड़ी सिर्फ आंगनवाड़ी नहीं रहेंगे, अब प्री स्कूलिंग वही होगी। बेटों के कारण बेटियों के साथ अन्याय होता है। बेटी की सांस जब तक होगी, अपने माता पिता के लिए चलेगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण चमत्कार हो रहा है। जिन्होंने ये काम किया है, उन्हें 25 हजार की सम्मान निधि भी दी जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में सबसे बड़ा काम कुपोषण दूर करना है।माहिल बाल विकास मतलब आबादी की विकास की सेवा है। यहां कुपोषण के मामले देख मुझे कलंकित सा महसूस होता है। काम लगातार किया जा रहा है, लेकिन बाकी राज्यों से पीछे है।
सीएम ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मेरे लिए विभाग नहीं परिवार है। मैंने सोचा की मैदानी अमला जो मेहनत करता है, उनसे बात हो। इतनी मेहनत करे कोई और कोई प्रशंसा के बोल ना बोले ये ठीक नहीं है। इसलिए हमने तय किया है कि मेहनत करने वाले साथियों को सम्मानित करना चाहिए।