भोपाल : मध्यप्रदेश में युवाओं को रोजगार देने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। मंत्रालय में विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने संबंधित समीक्षा की। सीएम शिवराज ने कहा कि आज रोजगार युवाओं की सबसे बड़ी जरूरत है। निजी क्षेत्र हो या सरकारी क्षेत्र, योग्यता अनुसार युवाओं को काम मिलना बेहद आवश्यक है। मिल रही जानकारी के मुताबिक अगस्त 2023 तक मध्य प्रदेश में 1 लाख 12 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
अभियान चलाकर भरे जा रहे हैं रिक्त पद
समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि हर महीने रोजगार दिवस पर बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। औद्योगिक संस्था में स्थानीय युवक को दिए जाने को महत्व दिया जा रहा है। रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार संकल्पित है। अभियान चलाकर कई विभाग में रिक्त पद भरे जा रहे हैं।
आरक्षकों को समारोह पूर्वक प्रदान किए जा सकते हैं नियुक्ति पत्र
बैठक में सीएम शिवराज ने बड़ी संकेत दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि अकेले गृह विभाग में 6000 आरक्षक पद पर नियुक्ति देने की पहल की गई है। पिछले महीने 6000 पुलिस आरक्षकों को चयनित किया गया था। उन्हें समारोह पूर्वक ज्वाइन कराया जा सकता है। सीएम शिवराज ने मंत्रालय की बैठक में इसके संकेत दिए हैं। साथ ही उन्हें इस दिन नियुक्ति पत्र सौंपा जा सकते हैं।
अगस्त 2023 तक भरे जाएंगे रिक्त पद
समीक्षा बैठक में दी गई जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त से रिक्त पदों की पूर्ति के लिए अभियान की प्रक्रिया शुरू हुई है। 12 महीने तक इस प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा। एक लाख 12 हजार 724 रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि नवंबर महीने में इस प्रक्रिया में तेजी देखी गई है। 60,000 पदों को भरने के लिए आवश्यक प्रक्रिया का भी पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
श्रेणीवार रिक्त पद
विभागों द्वारा इस कार्य में सक्रियता दिखाई जा रही है प्रथम श्रेणी में 1271, द्वितीय श्रेणी के 20 हजार 728 और तृतीय श्रेणी के 82 हजार 879 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी के भी 9 हजार से अधिक पदों पर भर्ती पूरी की जाएगी, वित्त विभाग से अनुमति के बाद इस पर आवश्यक कार्रवाई की जानी है।
दिसंबर में 19000 पदों पर जारी होंगे नोटिफिकेशन
15 अगस्त से 31 अक्टूबर तक 36 हजार 235 पद विज्ञापित किए गए हैं वहीं नवंबर महीने में 3926 पदों पर विज्ञापन निकाला गया है जबकि दिसंबर के अंत तक 19000 पद पर विज्ञापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
1595 नियुक्तियां 3 महीने में पूरी
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीते 3 महीने में 8 विभागों के 1595 पदों को भरा गया है। जनजाति कार्य विभाग में 722, स्वास्थ्य विभाग में 852 नियुक्तियां दी गई है जबकि स्कूल शिक्षा विभाग में 15196 और जनजातीय कार्य विभाग में 15618 पद विज्ञापित किए गए हैं।