इंदौर में बच्ची के हत्याकांड मामले को लेकर CM सख्त, कहा : आरोपी को दी जाए कठोर सजा ताकि भय व्याप्त हो…

भोपाल : मध्य प्रदेश में इंदौर के आजाद नगर इलाके में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने 7 साल की बच्ची की कथित तौर पर चाकू गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया।

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार करने के बाद उसके घर को ध्वस्त कर दिया गया क्योंकि उसका निर्माण अवैध तौर पर किया गया था। आजाद नगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश त्रिपाठी ने कहा कि शुक्रवार की सुबह पीड़िता का खून से लथपथ शव उसके पड़ोसी सद्दाम के घर पर मिला, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। उन्होंने बताया कि बच्ची के शरीर पर चाकू के 10 से ज्यादा घाव आए थे। 

वहीं इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीजीपी सुधीर सक्सेना और इंदौर के पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। जिसमें मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जघन्य प्रकरण को चिन्हित अपराध में लेकर जल्दी सुनवाई करें। साथ ही रिकॉर्ड समय में आरोपी को दंडित किया जाए। अपराध के प्रमाण और सीसीटीवी उपलब्ध है। पुलिस को कहा कि आरोपी को ऐसा कठोर दंड दिया जाए, जिससे बाकी लोगों में भय व्याप्त हो।

इसी कड़ी के सीएम शिवराज ने इंदौर पुलिस को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामलें अधिक सजग रहने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। जिसके बाद इंदौर पुलिस ने मुख्यमंत्री को बताया कि आरोपी को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्काल पकड़ लिया था। पुलिस ने बताया कि जांच के आधार पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। 

Leave a Reply