सागर : सागर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार गोस्वामी का निधन हो गया। डॉ. गोस्वामी को मालथौन से 10 किलोमीटर पहले हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। करीब एक घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टर उन्हें सीपीआर देते रहे और जब तक सागर से डॉक्टरों की टीम मालथौन पहुंची तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी।
पिता के श्राद्ध के लिए ग्वालियर जा रहे थे CMHO डॉ. गोस्वामी
जानकारी के अनुसार डॉ. देवेंद्र कुमार गोस्वामी अपनी पत्नी डॉ. रीमा गोस्वामी और बेटी के साथ कार से ग्वालियर जा रहे थे। ग्वालियर में रविवार को उनके पिता का श्राद्ध था। डॉ. गोस्वामी के पिता की मौत पिछले वर्ष ही हुई थी। ग्वालियर जाने के लिए वे रात करीब 9 बजे घर से रवाना हुए थे। डॉ. गोस्वामी खुद ही कार चला रहे थे। इस बीच मालथौन से करीब 10 किमी पहले उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्होंने गाड़ी रोकी और बेहाश हो गए। इसके बाद उनकी पत्नी डॉ. रीमा गोस्वामी ने 108 एंबुलेंस पर फोन किया।
एंबुलेंस से उन्हें जब मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। तब उनकी सांसें चल रही थी। इसके बाद मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर देना शुरू किया। लेकिन पर्याप्त दवाएं और उपकरण न होने के कारण उन्हें इंक्यूवेट नहीं किया जा सका। करीब एक घंटे तक डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन जब तक बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की टीम मालथौन पहुंची, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद उन्हें एंबुलेंस से मकरोनिया स्थित राय हॉस्पिटल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।
चार महीने पहले बने थे सागर सीएमएचओ
कोविड में कई जानें बचाने वाले टीवी एंड चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र गोस्वामी चार माह पहले ही 26 मई 2022 को सागर के सीएमएचओ बने थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में सीएससी और पीएससी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे इन्हें सुधार पाते इससे पहले ही वे खुद सिस्टम का शिकार हो गए।