भोपाल : केंद्र सरकार ने 2 साल बाद पेट्रोल और डीजल के कीमतों में संशोधन किया है। गुरुवार को मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के भाव में 2 रुपये की कटौती की है। नए रेट 15 मार्च को सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगे। हालांकि ग्लोबल मार्केट में अभी भी क्रूड ऑयल की कीमत 84 डॉलर के पार है।
सरकार ने अचानक किया ईंधन के कीमतों में बदलाव
सरकार ने हाल ही में एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी। जिसके बाद से ही आमजन पेट्रोल और डीजल पर राहत की उम्मीद लगाकर बैठे थे। सरकार ने ईधन में कटौती करने का निर्णय अचानक लिया है। इससे पहले पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा था कि सरकार पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कटौती की कोई प्लानिंग नहीं कर रही है। राजस्थान सरकार द्वारा कीमतों में कटौती के बाद केंद्र सरकार ने यह घोषणा की है।
भोपाल में 106 रुपये तक पहुंचेगी पेट्रोल की कीमत
फिलहाल, देश के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत भी अलग है। सबसे सस्ता पेट्रोल अंडामान और निकोबार में हैं। वहीं मध्यप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, मणिपुर, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये और डीजल का 96 रुपये के पार है। केंद्र सरकार के इन फैसले के बाद मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत 106-109 रुपये के बीच पहुँच जाएगी। एमपी के कुछ शहरों में पेट्रोल का भाव 111 रुपये प्रति लीटर के पार है। भोपाल में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार से घटकर 106 रूपये के आसपास पहुँच जाएगी।