महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार पर संकट देख कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने कमलनाथ को यहां पर पर्यवेक्षक की भूमिका सौंपी है। कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में रहने के लिए फरमान जारी कर दिया है।