नई दिल्ली : आने वाले समय में मध्य प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, राजनीतिक दल इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं, पार्टियों के बड़े नेता इन प्रदेशों में दौरे कर रहे हैं और माहौल को समझने की कोशिश कर रहे है जिससे चुनावी रणनीति बनाने में आसानी हो।
इस बीच अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पांच राज्यों के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की आज घोषणा की, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति पत्र में राजस्थान , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए नियुक्त नेताओं के नाम हैं ।
पार्टी ने इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों के लिए भी पर्यवेक्षकों की नियुक्तियाँ की है, पार्टी महा सचिव केसी वेणुगोपाल ने आज ये सूची भी जारी की है।