भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की भारत जोड़ो यात्रा पर हुए हमले के बाद कांग्रेस राज्य सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर मुखर हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अलग अलग बयान जारी करते हुए आशंका जताई है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में असामाजिक तत्व हमला या उपद्रव कर सकते हैं, यदि ऐसा हुआ तो प्रदेश और देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए समर्थन जुटाने निकले नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की भारत जोड़ो यात्रा में कल मंगलवार को भिंड-ग्वालियर सीमा पर ग्वालियर जिले के लक्ष्मणगढ़ गांव में एक युवक के कट्टा लेकर घुसने की घटना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यात्रा में कट्टा लेकर घुसे युवक जीतू गुर्जर ने ग्वालियर की पार्षद कमलेश तोमर और पूर्व पार्षद बलवीर तोमर के बेटे छोटू तोमर पर गोली चलाने का प्रयास किया था लेकिन यात्रा में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसका कट्टा छीन लिया था। लोग उसकी पिटाई लगाने लगे लेकिन किसी अनहोनी की आशंका के डर से डॉ गोविंद सिंह ने जीतू को वहां से भगा दिया था जिसे ग्वालियर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। हालाँकि ग्वालियर के महाराजपुरा सर्किल सीएसपी रवि भदौरिया ने जीतू गुर्जर और छोटू तोमर के बीच शराब के कमीशन को लेकर विवाद बताया और घटना का डॉ गोविंद सिंह की यात्रा से संबंध होने से इंकार भी किया है।
उधर इस घटना के बाद अब कांग्रेस मुखर हो गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बयान जारी कर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हमले की आशंका जताई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि 20 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी , ये यात्रा दो सप्ताह तक रहेगी।
नेताओं ने कहा कि भिंड ग्वालियर सीमा पर हुई घटना बताती है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। कांग्रेस नेताओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से अपील की है कि राहुल गांधी की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सुरक्षा में कोई चूक हुई तो देश और प्रदेश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।