इंदौर : हिमाचल प्रदेश के लिये कांग्रेस की संचालन समिति से वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के इस्तीफे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस विपक्षी दल के संगठन पर सोमवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शर्मा का इस्तीफा बताता है कि कांग्रेस अंदरूनी तौर पर जर्जर हो चुकी है।
शर्मा के त्यागपत्र के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर सिंधिया ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,’मैं भाजपा का आम कार्यकर्ता हूं और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर हम जितना भी कहें, वह कम होगा। यह (शर्मा का इस्तीफा) दर्शाता है कि कांग्रेस अंदरूनी तौर पर किस तरह जर्जर हो चुकी है।’
दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा जंतर-मंतर पर बुलायी गई महापंचायत के सवाल का केंद्रीय मंत्री ने जवाब नहीं दिया और ”बहुत धन्यवाद” कहते हुए संवाददाताओं से बातचीत को तुरंत समाप्त कर दिया। इस बीच, सिंधिया ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर स्थित घर पहुंचकर उनसे तथा उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के युवा बेटे महाआर्यमन भी उनके साथ थे।
गौरतलब है कि सिंधिया और विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के बाद पहली बार मिले थे और करीब 25 मिनट की इस भेंट के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। हालांकि, संवाददाताओं के सवाल पर सिंधिया ने इस भेंट को ”पारिवारिक मुलाकात” करार दिया।